नई दिल्ली – अगर आप हर महिने बढ़ती पेट्रोल की कीमतों से परेशान हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। खुशखबरी यह है कि 5 साल के बाद पेट्रोल 30 रुपये प्रति लीटर हो जायेगा। आप सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे संभव हो सकता है। तो हम आपको बता दें कि विज्ञान और बदलती प्रौद्योगिकी की वजह से ऐसा संभव है। ऐसा दावा किया है टोनी सेबा ने, जो तकनीकी और इसके प्रभाव का अध्ययन करने वाले अमेरिका के मशहूर फ्यूचरिस्ट यानी भविष्यवाणीकर्ता हैं। आपको ये भी बता दें कि इन्हीं ने दावा किया था कि दुनिया में सोलर पावर का बूम होगा, जो सही साबित हुआ और सोलर पावर की कीमतों में गिरावट हुई। Petrol price below 30 pr litre.
New Delhi - If you are troubled by the rising petrol prices every month, then there is good news for you. The good news is that after 5 years, the petrol will be Rs 30 per liter. You might be wondering how this might be possible. So let us tell you that this is possible because of science and changing technology. Tony Seba, who claims to be a well-known Futurist, who is studying the technical and its impact, is the predictor. Please also tell you that they had claimed that there would be a solar power boom in the world, which proved to be true and the prices of solar power declined.
क्यों आएगी पेट्रोल की कीमतों में गिरावट –

…बस थोड़ा और इंतज़ार! 30 रुपए लीटर मिलेगा पेट्रोल – पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्ली – अगर आप हर महिने बढ़ती पेट्रोल की कीमतों से परेशान हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। खुशखबरी यह है कि 5 साल के बाद पेट्रोल 30 रुपये प्रति लीटर हो जायेगा। आप सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे संभव हो सकता है। तो हम आपको बता दें कि विज्ञान और बदलती प्रौद्योगिकी की वजह से ऐसा संभव है। ऐसा दावा किया है टोनी सेबा ने, जो तकनीकी और इसके प्रभाव का अध्ययन करने वाले अमेरिका के मशहूर फ्यूचरिस्ट यानी भविष्यवाणीकर्ता हैं। आपको ये भी बता दें कि इन्हीं ने दावा किया था कि दुनिया में सोलर पावर का बूम होगा, जो सही साबित हुआ और सोलर पावर की कीमतों में गिरावट हुई। Petrol price below 30 pr litre.
क्यों आएगी पेट्रोल की कीमतों में गिरावट –

अमेरिका के फ्यूचरिस्ट टोनी सेबा ने दावा किया है कि अगले 5 सालों में नई तकनीकों के कारण ईंधन के तौर पर पेट्रोल पर दुनिया की निर्भरता काफी कम हो जाएगी। जिसेक कारण पेट्रोल की कीमतों में जबरदस्त गिरावट आयेगी। टोनी के मुताबिक सेल्फ ड्राइव कारों की तेजी से बढ़ती मांग की वजह से तेल की डिमांड में जोरदार गिरावट आएगी और पेट्रोल के दाम 25 रुपये प्रति बैरल तक हो सकते हैं। पेट्रोल की कीमतें कम होने से आपकी जेब का आधा बोझ कम हो जायेगा।
कौन हैं फ्यूचरिस्ट सेबा –
टोनी सेबा अमेरिका के फ्यूचरिस्ट हैं जिन्होंने दावा किया है कि अगले 5 सालों में पेट्रोल 30 रुपए प्रति लीटर की दर से बिकेगा। गौरतलब है फिलहाल भारत में पेट्रोल के दाम 65 रुपए से लेकर 70 रुपए या इसके आसपास हैं। सेबा ने यह दावा इकोनॉमिक टाइम्स के माध्यम से किया है। आपको बता दें कि सेबा टेक्नोलॉजी सेक्टर के आंत्रप्रेन्योर के साथ ही स्टैंनफोर्ड में आंत्रप्रेन्योरशिप, डिसरप्शन एंड क्लीन एनर्जी जैसे सब्जेक्ट पढ़ाते हैं। सेबा अपनी भविष्यवाणियों को लेकर दुनियाभर में काफी मशहूर हैं।
Tony Saba is America's futurist who has claimed that in the next 5 years, petrol will be sold at a rate of 30 rupees per liter. Significantly, the prices of petrol in India are currently between Rs 65 to Rs 70 or around. Saba has done this claim through the Economic Times. Let us tell you that with the Entrepreneur of Seba Technology Sector as well as subjects like Entrepreneurship, Discovery and Clean Energy in Stanford. Saba is famous for its predictions about the world.
पहले भी सच हुई है भविष्यवाणी –
टोनी सेबा के बारे में कहा जाता है कि उनकी भविष्यवाणी कभी गलत नहीं होती। उन्होंने कई साल पहले सोलर एनर्जी की मांग में तेज वृद्धि होने की भविष्यवाणी की थी, जो सही साबित हुई। सेबा ने जब यह भविष्यवाणी की थी उस वक्त आज की तुलना में सौर ऊर्जा की कीमतें 10 गुना अधिक थीं। सेबा ने एक और भविष्यवाणी की है कि साल 2030 तक दुनिया के 95 प्रतिशत लोग निजी तौर पर कार रखना छोड़ देंगे।
Tony Seba is said to have said that his prediction is never wrong. He had predicted a rapid rise in the demand for solar energy many years ago, which proved to be true. When it was announced by Seba, solar energy prices were 10 times higher than today. Seba has another prediction that by the year 2030, 95 percent of the world's people will stop caring privately.



No comments:
Post a Comment