Latest News

Sponsored Links

Sponsored Links

Wednesday, 24 October 2018

बड़ी खबर : LIC प्रीमियम जमा करने का नियम बदला, जानिए क्या है वो नियम


नई दिल्ली : LIC एक ऐसी कंपनी हैं जिस पर आम लोगों का अटूट विश्वास है। जिस कारण वे बेहिचक अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए LIC की पॉलीसी लेते है। अपने पॉलिसी होल्डर्स की सुविधा को देखते हुए एलआईसी ने प्रीमियम जमा करने के कुछ नियम में अहम बदलाव किया है, जिस कारण बड़े पैमाने पर फ्रॉड होना हैं। आपको बता दें कि पॉलि‍सी के नाम पर होने वाले फ्रॉड या कि‍सी भी तरह की मि‍स सेलिंग से बचाने के लि‍ए लाइफ इंश्‍योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडि‍या समय-समय पर सलाह देता रहती है।
यह एडवाइजरी उन सभी लोगों के लि‍ए है, जि‍नके पास एलआईसी की कोई भी पॉलि‍सी है। इसके अलावा यह पॉलीसी ऐसे लोगों के लि‍ए भी है, जो भवि‍ष्‍य में एलआईसी से जुड़ सकते हैं। कॉरपोरेशन के अनुसार, आप पॉलि‍सी होल्‍डर हैं तो इन बातों का हमेशा ध्‍यान रखें।
एलआईसी ने अपने ट्विटर हैंडल से अलर्ट करते हुए प्रीमियम को लेकर बड़ी जानकारी दी है। आइए जानते हैं हम इसके बारे में...
  • पॉलि‍सी का प्रीमियम भरने के लि‍ए जो भी चेक दें उस पर LIC of India लिखा होना चाहि‍ए। अगर कोई आपसे कि‍सी भी और नाम से चेक जारी करने को कहता है तो साफ मना कर दें और इसकी जानकारी एलआईसी को दें।
  • पॉलिसी का चेक या फिर डीडी (डिमांड ड्राफ्ट) LIC of India के नाम पर बनेगा। साथ ही उस पर पॉलिसी नंबर जिसका प्रीमियम दे रहे है उसे भी लिखना होगा। अगर एक से ज्यादा पॉलिसी प्रीमियम भुगतान के लिए एक ही चेक का उपयोग किया जाता है, तो चेक के फ्रंट पर एक पॉलिसी नंबर लिखा जाना चाहिए और अन्य चेक के पीछे लिखे जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Sponsored Links

Sponsored Link

Recent Post

Latest News