Latest News

Sponsored Links

Sponsored Links

Thursday, 11 October 2018

Future Maker CMD Get Suffer Today Admitted In Hospital After Remand

फतेहाबाद: फ्यूचर मेकर कंपनी के बारे में नए नए खुलासे हो रहे हैं। लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए कंपनी ने हर स्तर पर चालाकी करने की कोशिश की। यह चालाकियां धरातल से लेकर वेबसाइट तक पर देखी जा सकती हैं। कंपनी को पता था कि उनका कारोबार अवैध है और इस धंधे को सिस्टम की नजरों से दूर रखना जरूरी है। इसके लिए कंपनी के संचालकों ने एक चाल चली। कंपनी ने अपना जिला स्तरीय मुख्य कार्यालय गांव धांगड़ में खोला। धांगड़ गांव फतेहाबाद से महज आठ किलोमीटर दूर है। चूंकि शहर हिसार रोड की तरफ फैल रहा है। इसलिए धांगड़ गांव को भी फतेहाबाद का ही हिस्सा माना जाता है। फ्यूचर मेकर कंपनी ने गांव धांगड़ में कार्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया ताकि फतेहाबाद के अधिकारियों की कार्यालय पर नजर न पड़े। फतेहाबाद मुख्यालय से यह गांव इतना दूर भी नहीं है कि किसी को आने जाने में दिक्कत हो। हालांकि फ्यूचर मेकर कंपनी वर्ष 2015 से अस्तित्व में थी। लेकिन वर्ष 2018 में कंपनी ने अपना कारोबार इतना फैला लिया कि इस धंधे से जुड़े लोग कंपनी के सीएमडी राधेश्याम को आदर्श मानने लगे। चूंकि धांगड़ व बड़ोपल एरिया के काफी युवा कंपनी के कारोबार से जुड़े हुए थे। कईयों ने कंपनी की मोटी कमाई से महंगी गाड़ियां भी खरीद ली थीं। उन्हीं एजेंटों ने इसी साल करीब एक महीना पहले फतेहाबाद के एक होटल में एक शाही कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कंपनी के एजेंटों व निवेशकों को आमंत्रित किया गया। उनके सामने कंपनी की गतिविधियों का गुणगान किया गया। इसके बाद खाना परोसा गया। उसी दिन शाम को गांव धांगड़ में कंपनी के कार्यालय के शुभारंभ के लिए सीएमडी राधेश्याम को मुख्यअतिथि के तौर पर बुलाया गया। फूल मालाओं के साथ उनका किसी नेता की तरह स्वागत किया गया।


Every News Covered By #PaltuCrazy Visit Here

No comments:

Post a Comment

Sponsored Links

Sponsored Link

Recent Post

Latest News